POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 27, 2025 at 12:23 PM
                               
                            
                        
                            *पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
 *श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना रबूपुरा पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 27/02/2025 को थाना रबूपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2000 धारा 307 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त 1.नरेश पुत्र नाहर सिंह निवासी भाईपुर बृहमनान, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर 2.छोटू उर्फ सचिन पुत्र देव शर्मा निवासी भाईपुर बृहमनान, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को दोषी पाते हुए 07 वर्ष के कारावास व 25,000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदंड जमा न करने पर 06 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा एवं मु0अ0सं0 86/2000 धारा 25 ए.एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त छोटू उर्फ सचिन पुत्र देव शर्मा निवासी भाईपुर बृहमनान, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को दोषी पाते हुए 03 वर्ष के कारावास व 5,000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदंड जमा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।*
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        3