Bhupendra Patel

13.9K subscribers

Verified Channel
Bhupendra Patel
February 27, 2025 at 02:50 PM
अहमदाबाद में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID) के 44 वें दीक्षांत समारोह में भारत के आदरणीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी, माननीय राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी, सम्मानीय प्राध्यापक गण और छात्रों के साथ सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ। डिजाइन की विविध शाखाओं में डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। भारत के पास कला-स्थापत्य में डिजाइन की एक समृद्ध विरासत है। गुजरात की धरती से NID ने इस विरासत को सुरक्षित रखते हुए कई प्रतिभाशाली डिजाइनर्स की भेंट देश को दी है, और इस तरह राष्ट्र निर्माण में यह संस्थान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज डिजाइन क्षेत्र में बदलते प्रवाहों को पहचान कर, समय के साथ सुसंगत रहकर NID के डिजाइनर्स Skilling, Upskilling और Reskilling के द्वारा नए भारत को डिजाइन के विश्वपटल पर अग्रिम स्थान पर पहुंचाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाशक्ति को महत्वपूर्ण आधारस्तंभ बताया है। NID के युवा इस विजन को साकार करने में श्रेष्ठ योगदान दे ऐसा आह्वान इस अवसर पर किया।
🙏 👍 ❤️ 14

Comments