Arpit sir Reasoning 
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 23, 2025 at 07:57 AM
                               
                            
                        
                            *अगर आज पढ़ाई से बचोगे तो कल जिंदगी के सवाल आपको बुरी तरह पकड़ लेंगे.*
*कई बार हो सकता है कि आपको पढ़ाई बोझ लगती होगी, लगता होगा कि दिमाग में कुछ नही बैठ रहा. लेकिन यही वो मोड़ होता है जहां रुकने वाले पीछे रह जाते हैं और डटे रहने वाले मेहनत कर के सफल हो जाते हैं. क्लास में जो सबसे ऊपर है या जो सबसे ज्यादा नंबर ला रहा है वो कोई जीनियस नही है, बस उसने रुकना नही सीखा. आपको भी बस यही करना है. रुकना नही, हार नही मानना है.*
*हर नया दिन आपको मौका देता है खुद को बेहतर बनाने का. हर पन्ना जो आप पढ़ रहे हो वो आपको उस मंजिल के करीब ले जा रहा है जिसके बारे में आपने सपना देखा था.*
*आज आपसे कोई बात नही कर रहा? कोई भी आपकी बात नही समझ रहा? तो कोई बात नही. जब आपका परिणाम आएगा तब बहुत से लोग जिनसे आप मिले भी नही होगे वो भी आपका नाम लेंगे.*
*बस याद रखना कि सिर्फ रास्ता मुश्किल है लेकिन मंजिल बहुत बढ़िया है.*
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            ☺️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        8