VBU FYUGP (2023-27) NOTIFICATIONS✒️
February 23, 2025 at 08:02 AM
*`सरिया कॉलेज, सरिया`* स्नातक सेमेस्टर तीन सत्र 2023-27 के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सेमेस्टर तीन में नामांकन की अंतिम तिथि 28/02/2025 तक है l नामांकन के बाद ही बोनाफाइड सर्टिफिकेट मिल सकता है l ई कल्याण में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी कागजात को स्व अभिप्रमाणित करके प्रो अरुण कुमार (राजनीति विज्ञान) के पास जमा करना अनिवार्य है तभी स्कॉलरशिप अप्रूवल हो पाएगा l उपायुक्त - सह - जिला दंडाधिकारी का कार्यालय, गिरिडीह (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण शाखा, गिरिडीह) के पत्रांक संख्या 502 दिनांक 22/02/2025 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु विहित प्रपत्र में छात्र/छात्राओं से आय प्रमाण पत्र से संबंधित Declaration Certificate अपने अपने संस्थान/कॉलेज में जमा करवाने का निर्देश है l उक्त निर्देश के आलोक में संबंधित छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट लेने के पूर्व Declaration certificate जमा करना अनिवार्य है जिसमें निम्न बातों को ध्यान में रखना है : 1. Declarataion certificate कॉलेज से मिलेगा l 2. Declarataion certificate में छात्र/छात्रा के हस्ताक्षर के साथ साथ माता/पिता/अभिभावक का हस्ताक्षर होना है l अत: अपने साथ इन तीनों में से किसी एक को लाएं l 3. Declarataion certificate के साथ आय प्रमाण पत्र सलंग्न करना है l 4. किसी भी परिस्थिति में Declaration certificate घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी l कॉलेज में निम्न शिक्षक Declaration Certificate जमा करवाने हेतु रहेंगे : Sem 3 & 4 (Boys): Sri Arun Kumar (Eco) Sem 3 & 4 (Girls): Sri R K Mishra अब बोनाफाइड सर्टिफिकेट उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो Declaration Certificate जमा करेंगे l पहले Declaration certificate भरना है फिर Bonafide सर्टिफिकेट मिलेगा l जो छात्र/छात्राएं बोनाफाइड सर्टिफिकेट ले चुके है उन्हें और उनके अभिवावक को भी कॉलेज आकर Declaration Certificate sign करना है l *आदेश की अवहेलना पर संपूर्ण जिम्मेवारी छात्र/छात्राएं और उनके अभिवावक की होगी साथ हीं उपायुक्त के पत्र की अवहेलना पर उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी l*
❤️ 🙏 3

Comments