Kabir Dharmdas Vanshavali
February 18, 2025 at 11:50 AM
अंतरराष्ट्रीय सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह माघ मेला-2025
सद्गुरु कबीर आश्रम, कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा
माघ शुक्ल दशमी से पूर्णिमा तक
चतुर्थ दिवस
सोमवार, 10 फरवरी 2025
आमिन माता महिला मंडल की विशेष सभा
माघ मेला 2025 के चतुर्थ दिवस पर आमीन माता महिला मंडल द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूजनीय गुरु माता साहिबा सुलक्षणा देवी जी के आगमन के साथ हुआ, जिनका सम्मानपूर्वक पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में आमिन माताओं ने अपनी मधुर वाणी में सद्गुरु कबीर साहब के भक्तिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की मधुर ध्वनियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात परम पूजनीय गुरु माता साहिबा सुलक्षणा देवी जी ने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया।
अपने प्रवचन में गुरु माता साहिबा ने जीवन के मूल्यों और आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके सारगर्भित विचारों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अंतर्दृष्टि प्रदान की। कार्यक्रम का समापन भक्तिमय आरती के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।
यह विशेष सभा आध्यात्मिक चेतना और भक्ति भाव का एक अनूठा संगम बन गई। इस आयोजन ने न केवल भक्ति की ज्योति प्रज्वलित की, अपितु समाज में एकता और सद्भाव का संदेश भी दिया। आमीन माता महिला मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम माघ मेला 2025 के अविस्मरणीय क्षणों में से एक बन गया।
सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब…🙏🌹🍃

🙏
❤️
👏
👍
💓
🙇♂️
95