Kabir Dharmdas Vanshavali
February 26, 2025 at 03:47 PM
अंतरराष्ट्रीय सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह माघ मेला-2025
सद्गुरु कबीर आश्रम, कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा
माघ शुक्ल दशमी से पूर्णिमा तक
पंचम दिवस (माघ पूर्णिमा)
मंगलवार, 11 फरवरी 2025
माघ पूर्णिमा चौदहवें वंशप्रतापाचार्य परम पूज्य पंथ श्री गृन्धमुनि नाम साहब की पुण्यतिथि विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब ने समाधि मंदिर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाधि मंदिर में उन्होंने पूर्व वंशप्रतापाचार्यों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धा व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह क्षण पंथ की परंपरा और आध्यात्मिक विरासत को याद करने का था। पंथ श्री गृन्धमुनि नाम साहब के जीवन से जुड़ी स्मृतियां और उनके द्वारा स्थापित मूल्य आज भी पंथ को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
समाधि मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दिवस न केवल स्मरण का, अपितु पंथ की परंपराओं और सिद्धांतों के प्रति समर्पण का भी प्रतीक बना। इस अवसर पर पंथ श्री हुजूर गृन्धमुनि नाम साहब द्वारा स्थापित मूल्यों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया गया। इस प्रकार माघ मेला 2025 का पंचम दिवस श्रद्धा, समर्पण और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बन गया।
वंशप्रतापाचार्य परम पूज्य पंथ श्री हुजूर गृन्धमुनि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बन्दगी सादर सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब…🙏🌹🍃

🙏
❤️
♥️
👌
👍
💐
💓
💞
56