Kabir Dharmdas Vanshavali
February 27, 2025 at 05:31 PM
अंतरराष्ट्रीय सद्गुरु कबीर संत समागम - माघ मेला 2025
सद्गुरु कबीर आश्रम, कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा
माघ शुक्ल दशमी से पूर्णिमा तक (07 से 11 फरवरी 2025)
पंचम दिवस, माघ पूर्णिमा
मंगलवार- 11 फरवरी 2025
(समागम का उद्देश्य)
“अंतरराष्ट्रीय सद्गुरु कबीर संत समागम का आयोजन हर वर्ष माघ माह में किया जाता है। इस समागम का मुख्य उद्देश्य सद्गुरु कबीर साहब के ज्ञान और उपदेशों का प्रचार-प्रसार करना है। समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं और सद्गुरु कबीर के संदेशों से लाभान्वित होते हैं।”
पंचम दिवस
सात्विक यज्ञ आनन्दी चौका आरती
माघ मेला 2025 का समापन पांचवें दिवस, माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सात्विक यज्ञ आनन्दी चौका आरती के साथ हुआ। नवोदित वंशाचार्य परम पूज्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के पावन उपस्थिति में परम पूज्य गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहब के पावन कर कमलों द्वारा सात्विक यज्ञ आनन्दी चौका आरती संपन्न हुई।
सात्विक यज्ञ आनन्दी चौका आरती में विशेष रूप से शुद्ध एवं सात्विक सामग्री घी,चावल और विभिन्न प्रकार के फलों का प्रयोग किया जाता है।जिससे वातावरण दिव्य और पवित्र हो जाता है। आनन्दी चौका आरती के दौरान, विशेष प्रकार से निर्मित चौके पर कलश और आरती जलाए गए और सद्गुरु कबीर साहब के भजनों के साथ आरती की गई। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को पान-प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माघ मेला के दौरान विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए:
* निःशुल्क चिकित्सा शिविर
* वृक्षारोपण अभियान
* स्वच्छता अभियान
* निःशुल्क शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम
* महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला
समापन
सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास साहब की असीम कृपा एवं परम पूज्य पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब, नवोदित वंशाचार्य परम पूज्य उदितमुनी नाम साहब के आशीर्वाद से माघ मेला-2025 निर्विघ्न संपन्न हुआ।
चार गुरु
वंश बयालीस की दया
सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब…🙏🌹🍃

🙏
❤️
👍
♥️
💓
🙇♀️
🫀
77