शिक्षा न्यूज़ बिहार✅
March 1, 2025 at 04:48 AM
*सुरक्षित शनिवार* *मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम* के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार की *वार्षिक सारणी* के अनुसार *मार्च माह के प्रथम शनिवार का विषय है* *आगलगी* अगलगी के कारण प्रतिवर्ष काफी जान-माल की क्षति होती है . अगलगी के कारणों उससे होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभाव तथा अगलगी हो जाने पर *क्या करें एवं क्या ना करें* की जानकारी जरूर दे । सभी बाल प्रेरकों एवं फोकल शिक्षकों से आग्रह है कि दिनांक- 01-03-2025 को अपने विद्यालय के सभी बच्चों को बताए कि अगर शरीर में आग लग जाए तो अंतर्राष्ट्रीय मूल मंत्र *रुको, लेटो, लुढको* जरूर बताएं तथा अलग-अलग प्रकार की आग को किस प्रकार बुझाएं यह भी बताएं, जैसे बिजली से लगी आग को पानी से नहीं बुझाना चाहिए एवं अग्निशमन यंत्र की जानकारी भी दें। साथ ही ई - शिक्षकोष पर अपने विद्यालय का डाटा अपलोड करें धन्यवाद 🙏 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, बिहार

Comments