खबरनामा सबसे तेज न्यूज
February 28, 2025 at 10:50 AM
बड़ी खबर *पाकिस्तान में मानव बम से हमला, मस्जिद में हुए हमले में काफी लोग मारे गए* * शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में एक मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट की खबर मिली। * स्थानीय पुलिस ने बताया कि कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। * पाकिस्तान के नौशेरा के अकोरा खट्टक में दारुल उलूम हक्कानी मदरसा में शुक्रवार की नमाज के दौरान विस्फोट की आवाज सुनी गई। कई लोगों के हताहत होने की खबर है। हमले के पीछे मुख्य संदिग्ध ISKP है। https://whatsapp.com/channel/0029Va4jfPB2P59cjHu9gQ0J

Comments