विद्यावंशी ~ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
February 27, 2025 at 01:35 PM
विशेष रूप से अपने घर में सभी विद्यार्थियों को, विशेषकर वे जो पढ़ाई में जुटे हैं या जिनकी बोर्ड परीक्षाएँ चल रही हैं, इस वीडियो को अवश्य भेजें। चाहे वे मंदिर न जाते हों या प्रवचन सुनने में विशेष रुचि न रखते हों, फिर भी मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने बहुमूल्य 58 सेकंड निकालकर एक ऐसी प्रेरणादायक वीडियो अवश्य सुनेंगे, जो न केवल उनके मन में उत्साह और उमंग भर देगी, बल्कि हर परीक्षा में उनकी कड़ी मेहनत का पूर्ण फल दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
*विद्यावंशी 🌈*
🙏
❤️
19