श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा
March 1, 2025 at 09:54 AM
श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं श्री राजपुरोहित समाज विकास न्यास -ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा द्वारा राजपुरोहित समाज के बंधुओ को सूचित किया जाता है कि श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियो का सत्र 2023-2024 हेतू निम्नलिखित सूची अनुसार सम्मानित किया जायेगा | जो भी विद्यार्थी और खिलाड़ी नीचे लिखे मानदंडो पर खरे उतरें हो उनको सम्मानित किया जायेगा ।
1) कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड 80% से ऊपर
2) स्रातक एवं नातकोत्तर 70% से ऊपर
3) किसी भी खेल में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर 1st व 2nd रहकर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
4) कित्ती भी सरकारी सेवा में जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक जिनका चयन हुआ हैं उनको ही सम्मानित किया जायेगा ।
आवेदन सिर्फ ट्रस्ट की मेल आईडी पर ही करना होगा, ऑफलाइन (व्यक्तिगत रूप से) आवेदन स्वीकार नहीं होगा, आवेदन करने वाले के चालू व्हाट्स अप नं आवश्यक हैं और आवेदन वाली ईमेल ID में मोबाइल नं अवशय डालें । आवेदन में मार्कशीट, खिलाड़ियों का प्रमाण पत्र, स्वयं का नाम, पिता का नाम, गौत्र, गाँव, जिला एवं चालू मोबाइल नंबर भेजना होगा | आवेदन आरंभ करने की तिथि 05.03.2025 से अंतिम तिथि 05.04.2025 तक रहेगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। ट्रस्ट द्वारा इस सम्मान समारोह हेतू शिक्षा एवं खेल क्षेत्र के बंधुओं की कमेटी बनायी जायेगी उक्त कमेटी का निर्णय सर्वोपरि होगा ।
सम्मानित करने की तिथि 02.05.2025, समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक
स्थान - श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा जिला बालोतरा (राजस्थान)
मेल आईडी: [email protected] फोन नंबर: 9982221113, 9426709142, 9166030220

🙏
❤️
👍
🚩
20