RIGHT WING ARMY 🚩
February 21, 2025 at 09:48 AM
1️⃣ OYO ने हिंदू आस्था पर हमला किया है! खुद को भगवान से तुलना करने की हिम्मत कहां से आई? तुरंत माफी मांगो और ये बेहूदा एड हटाओ, वरना OYO का हर शहर में विरोध होगा! हिंदू अब चुप नहीं रहेगा! #boycottoyo
2️⃣ हिंदू सहिष्णु है, लेकिन मूर्ख नहीं! OYO ने भगवान से तुलना कर हमारे विश्वास का अपमान किया है। जब तक माफी नहीं मांगते और एड नहीं हटाते, हर शहर में इसका विरोध होगा! #boycottoyo
3️⃣ OYO की हिंदू विरोधी मानसिकता बेनकाब हो चुकी है! खुद को भगवान से तुलना कर घिनौना प्रचार कर रहे हो? तुरंत माफी मांगो और ये एड हटाओ, वरना OYO को हर जगह जड़ से मिटा दिया जाएगा! #boycottoyo
4️⃣ OYO हिंदू आस्था का अपमान कर खुद को क्या समझता है? ये गंदी मार्केटिंग अब नहीं चलेगी! माफी मांगो, एड हटाओ, वरना हर हिंदू OYO के खिलाफ खड़ा होगा! #boycottoyo
5️⃣ अगर OYO को लगता है कि हिंदू आस्था पर चोट करने के बाद भी ये बच जाएगा, तो ये उसकी सबसे बड़ी भूल होगी! तुरंत माफी मांगो और घटिया एड हटाओ, वरना हर शहर में OYO का ताला लगेगा! #boycottoyo
6️⃣ भगवान से तुलना कर OYO अपनी औकात भूल गया है! अगर माफी नहीं मांगी गई, तो हिंदू समाज इसे सबक सिखाने में देर नहीं करेगा! #boycottoyo
7️⃣ हिंदू धर्म का अपमान अब नॉर्मलाइज नहीं होगा! OYO ने जानबूझकर आस्था पर हमला किया है। इसे बख्शा नहीं जाएगा! या तो माफी मांगो और एड हटाओ, वरना विरोध के लिए तैयार रहो! #boycottoyo
8️⃣ OYO ने अगर किसी और धर्म के साथ ऐसा किया होता तो अब तक बवाल मच चुका होता! हिंदू सहनशील हैं, लेकिन अब जाग चुके हैं! तुरंत माफी मांगो और एड हटाओ, वरना इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो! #boycottoyo
9️⃣ OYO की गिरी हुई मार्केटिंग अब नहीं चलेगी! हिंदू भगवान का अपमान कर प्रचार करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। तुरंत माफी मांगो, वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहो! #boycottoyo
🔟 अब हिंदू चुप नहीं बैठेगा! OYO को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। या तो माफी मांगकर एड हटाओ, या फिर हर शहर में OYO का विरोध झेलने के लिए तैयार रहो! #boycottoyo
😡
😢
🤺
4