Upsc Current Affairs
Upsc Current Affairs
February 27, 2025 at 02:47 PM
मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संशोधन में ----- संविधान के 61वें संशोधन ने मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी। यह लोकसभा और विधानसभाओं के चुनावों से संबंधित है। 1988 के 61 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 कर दी गई। राजीव गांधी वह प्रधानमंत्री थे जिन्होंने मतदान की आयु को 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया। संविधान के अनुच्छेद 326 में संशोधन करके मतदान की आयु को कम किया गया था।
❤️ 👍 3

Comments