देवभूमि दर्शन
February 7, 2025 at 01:47 AM
रितुरैण और चैती गीत: उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, कुमाऊं-गढ़वाल की अनूठी लोक परंपराएं और वसंत ऋतु के गीत | जानिए पूरी जानकारी
https://devbhoomidarshan.in/riturain-chaiti-geet-uttarakhand/
जब कालिय नाग घर लौटता है, तो ननद अपना संदेह प्रकट करती है। नाग क्रोधित होकर भाई का पीछा करता है और रास्ते में उसे घेर लेता है। दोनों के बीच युद्ध होता है, जिसमें दोनों की मृत्यु हो जाती है। यह करुणामयी कथा लोकगायकों द्वारा इतने मार्मिक ढंग से गाई जाती है कि श्रोताओं की आंखें भर आती हैं। 🙏💐