देवभूमि दर्शन
देवभूमि दर्शन
February 13, 2025 at 03:26 AM
गढ़वाल मंडल के पौड़ी जनपद में स्थित पंच भैया खाल एक ऐतिहासिक स्थल है, जो गढ़वाल की मध्यकालीन राजनीति की एक महत्वपूर्ण घटना का साक्षी रहा है। यह स्थान कर्णप्रयाग से श्रीनगर के पैदल यात्रा मार्ग पर गुलाबराय चट्टी और नगरकोटा के बीच एक धार (ridge) पर स्थित है। इसका नाम पंच भैया खाल पड़ा है, जिसका अर्थ है ‘पांच भाइयों की मृत्यु का स्मारक’। यह स्थान न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, बल्कि यह गढ़वाल के इतिहास की एक रोमांचक और दुखद घटना को भी समेटे हुए है। पूरा पढ़े: https://devbhoomidarshan.in/panch-bhaiya-khal-historic-site-garhwal हमारे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@devbhoomidarshan_in?si=maCgo7lOwiDH9OFY

Comments