
पंचायत सहायक यूनियन आजमगढ़।
January 31, 2025 at 04:15 AM
*~ #आवश्यक सूचना।* > मंडल आजमगढ़ में तीनों जनपद. 1.आजमगढ़ 2.बलिया 3.मऊ में 3 और 4 फरवरी में रजिस्ट्री पोस्ट से पत्र भेजना है अंतः आजमगढ़ के समस्त 22 ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षगण/नेतृत्वकर्ता साथीगण इस पीडीएफ को कलर प्रिंट आउट करके सभी पत्रों पर पंचायत सहायकों की हस्ताक्षर करके 3 और 4 फरवरी के बीच में रजिस्ट्री पत्र भिजवाने का कार्य करेंगे याद रहे पत्र पर आपके ब्लॉकों के समस्त पंचायत सहायकों का नाम एवं हस्ताक्षर सभी 10 पत्रों पर करवाना है एवं सामूहिक रूप से खड़े होकर फोटो भी अवश्य ले लीजिएगा ये कार्य हमें 3 और 4 फरवरी के मध्य करना है। #सभी लोग पूर्ण रूप से सहयोग कर इस महाअभियान को सफल बनाएं। #teampsu #psuazm ✅
PDF डाउनलोड करने हेतु लिंक~ https://drive.google.com/file/d/1O6LR6UzN634if7GkRHafLHFBq2-xbxiJ/view?usp=drivesdk