
पंचायत सहायक यूनियन आजमगढ़।
February 14, 2025 at 04:01 AM
सलाम/नमस्कार
जैसा कि आप सभी पंचायत सहायक साथीगण पूर्व से अवगत है कि पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दिनांक 28.01.2025 से 10.02.2025 तक रजिस्ट्री पत्र महाअभियान का कार्यक्रम तय किया गया थे लेकिन यूनियन के संज्ञान में है कि अभी भी काफी जनपदों/ब्लॉकों की तरफ से रजिस्ट्री पत्र अभियान में सहभागिता प्राप्त नहीं हो सकी है अंतः उत्तर प्रदेश में कुल 75 जनपदों के 826 ब्लॉकों की संख्या को समझते हुए इस रजिस्ट्री पत्र महाअभियान की तारीख 10.02.2025 से बढ़ाकर 28.02.2025 तक तय की जाती है।
अंतः आप सभी नेतृवत्वकर्तागण साथियों एवं समस्त प्रिय पंचायत सहायकगण मित्रों आग्रह है कि शीघ्र रजिस्ट्री पत्र महाअभियान के इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस महाअभियान का हिस्सा अवश्य बनें।
(जो पूर्व में अपने जनपदों/ब्लॉकों में इस महाअभियान को कर चुके हैं उन सभी नेतृत्वकर्तागण/पंचायत सहायक साथीगणों का तहे दिल से धन्यवाद।♥️)
#रजिस्ट्री_पत्र_महाअभियान
#28_जनवरी_से_28_फरवरी_तक
#हमारा_यूनियन_हमारी_ताकत ♥️
https://x.com/psunionup/status/1890249178271350802?t=O4WgevJZ1QQ3w9yZjjHDWw&s=19
