
पंचायत सहायक यूनियन आजमगढ़।
February 17, 2025 at 02:58 PM
फैमिली आईडी बनाने के बाद राशन कार्ड नहीं बनेगा इस तरह की बातें लगातार कही जा रही थी और काफी लोग इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं समझ पा रहे थे अब इसी विषयक स्वयं प्रमुख सचिव के पत्र जारी करके स्पष्ट बता दिया है कि "फैमिली आईडी बन जाने के बाद राशन कार्ड बनने में कोई भी समस्या नहीं होगी।" ✅ #psuazamgarh
