AIMIM Baisi / एआईएमआईएम बायसी
AIMIM Baisi / एआईएमआईएम बायसी
January 31, 2025 at 12:04 PM
वोट कटुआ कौन? दिल्ली विधानसभा चुनाव : कुल उम्मीदवार 1. बीजेपी : 68 2. जदयू (नीतीश) : 01 3. जन लोकशक्ति पार्टी (रामविलास) : 01 (यानी एनडीए 70) 4. आम आदमी पार्टी : 70 5. कांग्रेस : 70 6. बसपा : 70 7. एनसीपी (शरद पंवार) : 30 8. आज़ाद समाज पार्टी (चंद्रशेखर रावण) : 15 9. मजलिस : 02 10. कम्युनिस्ट : 06 11. कम्युनिस्ट (मार्क्सवादी) : 02 12. कम्युनिस्ट (मार्क्सवादी लेनिन) : 02 कुल विधानसभा सीट : 70 कुल उम्मीदवार : 337 उम्मीदवार तो और भी हैं जैसे कि मुस्तफाबाद से पीस पार्टी लड़ रही है। क्या मालूम और भी जगह से लड़ रही हो या हो सकता है कि अन्य छोटे छोटे दलों के भी उम्मीदवार हो और फिर निर्दलीय भी होंगे कुछ। चलो हम फिर भी कम से कम 337 उम्मीदवार ही मान लेते हैं। इनमें से एनडीए (बीजेपी) उम्मीदवार : 70 + आप (केजरीवाल) उम्मीदवार : 70 कुल उम्मीदवार 140 यानी 140 उम्मीदवारों के बीच फाइट हैं (70 v/s 70) कुल उम्मीदवार – फाइटर उम्मीदवार = 337 – 140 = 197 (एक्स्ट्रा) इन एक्स्ट्रा 197 उम्मीदवारों में 2 उम्मीदवार मजलिस (ओवैसी) के हैं जो ब कौल ए सॉफ्ट हिंदुत्ववादी और सेक्युलर/लिब्रेल मुसलमानों के अकॉर्डिंग (ओवैसी की पार्टी) वोट कटुआ हैं। ये जो बाकी के 195 उम्मीदवार हैं, इनमें राहुल गांधी, मायावती, शरद पवार, चंद्रशेखर, वामपंथियों से बीजेपी को फायदा और केजरीवाल को नुकसान नहीं होगा, सिर्फ मजलिस की 2 सीटों से बीजेपी को फायदा होगा (ऐसा कहने वाले में सेक्युलर मुसलमान ज्यादा है) देखा इनका ज्ञान! मैं तो ओखला और मुस्तफाबाद के लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि एक सिरे से शिफा और ताहिर को वोट दीजिए। कोई भी नहीं चाहता कि हिंद में मुस्लिम क़यादत मजबूत हो, चाहे उन्हें बीजेपी को ही जितवाना पड़े लेकिन इनकी प्राथमिकता आपको रोकना है। ये जो एक्स्ट्रा 195 उम्मीदवार है ये राहुल गांधी, मायावती, शरद पवार, चंद्रशेखर, वामपंथियों के उम्मीदवार है। अगर इनकी प्राथमिकता बीजेपी को हराने की होती तो क्या वे अपने उम्मीदवार उतारते? नहीं ना! लेकिन उतारे हैं ना! क्यों? विचार करो। तुम तो हुक्मरान क़ौमें रही हो। आज क्या हुआ? 2014 के बाद हिंद की सियासत बदलीं है आप भी अपनी प्राथमिकता बदलो। अपनी सियासी विचारधार को बदलो और दूरदर्शी बनो। अपनों का साथ दीजिए...शिफा और ताहिर को वोट कीजिए... मैं ज़ुल्मत-ए-शब में ले के निकलूंगा अपने दरमांदा कारवां को शह निशां होगी आह मेरी नफ़स मेरा शो'ला बार होगा –अल्लामा इक़बाल रह०

Comments