🌐 Digital News Information 🌐
🌐 Digital News Information 🌐
February 14, 2025 at 10:29 AM
*✍️ PM Modi Donald Trump Meet: 'हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11', ट्रंप से गले मिलकर बोले PM मोदी* Fri, Feb 14, 2025 *PM Modi Donald Trump Meet:* भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ट्रंप से आज पहली बार मिले। वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री को अपना पुराना अच्छा दोस्त बताते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया। अमेरिका और भारत के शीर्ष नेताओं के बीच लगभग एक घंटे ये मीटिंग चली। इस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री ने व्हाइट हाउस में संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस की। व्हाइट हाउस में जुटी दुनिया भर की मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना पुराना मित्र बताया। ट्रंप ने कहा भारत अमेरिका से तेल और गैस खरीदेगा और व्यापार चर्चा करेंगे। ट्रंप ने कहा मोदी शानदार काम कर रहे हैं और भारत-अमेरिका हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे। *भारत से सख्त होकर, चीन को कैसे मात देंगे?* मीडिया ने ट्रंप से सवाल किया कि अगर आप भारत के साथ शख्त होकर, चीन को कैसे मात देंगे? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए ट्रंप ने कहा " हम किसी को भी मात दे सकते हैं, लेकिन हम किसी को मात देने के बारे में सोचते नहीं हैं। ट्रंप ने कहा हम 4 साल से अच्छा काम कर रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया और अमेरिका में एक बहुत खराब प्रशासन आ गया। उन्होंने कहा अब हम अच्छा काम जारी रखेंगे और मजबूत होंगे।" *"भारत हमसे तेल और गैस खरीदेगा"* पीमए मोदीके अमेरिका आने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्रंप कहा हमारी पिछली सरकार में दोनों देशों के बीच मजबूत संबधं रहे और इस बार भी हमने शुरूआत कर दी है। ट्रंप ने कहा दुनिया भर के अन्य देशों की तुलना में हमारे पास तेल और गैस है। भारत हमसे तेल और गैस खरीदेगा। *डोनाल्ड ट्रंप ने किए ये ऐलान* ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी की खातिरदारी को याद करते हुए देशों को अर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए फ्रेमवर्क का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा 2025 में अरबों डॉलर के साथ अधिक रक्षा बिक्री शुरू हो रही है। उन्होंने कहा इंडो-पैसेफिक को स्ट्रांग किया जाए। उन्होंने बताया जल्द ही तहव्वुर राणा का भारत को प्रर्त्यापित कर दिया जाएगा। *पीएम मोदी बोले- ट्रंप ने पुराने मित्र जैसे मेरा स्वागत किया* वहीं पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए कहा "डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा व्हाइट हाउस में देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा ट्रंप ने मेरा स्वागत पुराने मित्र जैसे किया। उन्होंने मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी की यादें ताजा करवा दी। *भारत-अमेरिका की पार्टनशिप से मानवता का लाभ होगा* पीएम मोदी ने कहा "मैं भारत के लोगों का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे तीसरी बार केंद्र की सरकार चलाने का अवसर दिया। हम मिलकर पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा भारत-अमेरिका की पार्टनशिप से मानवता का लाभ होगा। डोनाल्ड ट्रंप हमें मेक अमेरिका, ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं। *"हमारे मिलने का मतबल एक और एक 11 है"* पीएम मोदी ने कहा ठीक उसी तक भारत को एक विकसित देश बनाना ये 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है। पीएम मोदी ने कहा हमारे मिलने का मतबल एक और एक 11 है, जो मानवता के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
Image from 🌐 Digital News Information 🌐: *✍️ PM Modi Donald Trump Meet: 'हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11', ट्रं...

Comments