🌐 Digital News Information 🌐
🌐 Digital News Information 🌐
February 18, 2025 at 08:53 AM
*नई दिल्ली: गोद में बच्चा, हाथ में डंडा... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल की तस्वीरें छू लेंगी दिल* *18 फरवरी मंगलवार 2025-26* *नई दिल्ली:* नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इस भयावह स्थिति में एक आरपीएफ अधिकारी ने अपने बच्चे को संभालते हुए ड्यूटी निभाई. यह एक अद्भुत उदाहरण है नारी शक्ति का, जो अपने कर्म और ड्यूटी की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है. यह एक अद्भुत उदाहरण है नारी शक्ति का, जो अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार होने के साथ-साथ एक मां की जिम्मेदारी की. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान ने डबल ड्यूटी निभाई. वह न केवल अपने नौकरी की जिम्मेदारी को संभाल रही थीं, बल्कि एक मां की जिम्मेदारी भी निभा रही थीं. उन्होंने अपने बच्चे को अपने साथ रखा और यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करती रहीं. रीना, आरपीएफ में कार्यरत एक सिपाही हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है. वह अपने नवजात बच्चे को अपने सीने से लगाई हुई हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ न मचने के लिए यात्रियों को सतर्क कर रही हैं. बच्चे को गोद में लेकर और अपनी ड्यूटी निभाकर, रीना नारी शक्ति का एक अद्भुत परिचय दे रही हैं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनकी बहादुरी और समर्पण की प्रशंसा कर रहे हैं. 🔶🔷🔜DNI
Image from 🌐 Digital News Information 🌐: *नई दिल्ली: गोद में बच्चा, हाथ में डंडा... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड...

Comments