𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞𝐬 & 𝐉𝐨𝐛 𝐍𝐞𝐰𝐬
February 12, 2025 at 12:00 PM
📢 *महत्वपूर्ण सूचना – NFSA राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सेवा शुरू*
प्रिय कियोस्क धारक, आपको सूचित किया जाता है कि NFSA राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सेवा अब उपलब्ध है। आमजन अपने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन कराने के लिए ई-मित्र पर *Ration Card Add Name - Deletion Of Name - Correction (Form - 4)* सेवा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड संशोधन फॉर्म (प्रपत्र - ब) आवश्यक होगा।
👉 अपनी आवश्यकतानुसार सेवा का लाभ उठाने के लिए तुरंत आवेदन करें!