SCIENCE
SCIENCE
February 24, 2025 at 01:51 AM
*शुद्ध रक्त के बारे में जानकारी:* 1. फुफ्फुस शिराओं से शुद्ध रक्त हृदय के *बाएं आलिंद में पहुंचता है.* 2. फुफ्फुस शिराओं में कपाट नहीं होते. *फेफड़ों में मौजूद केशिकाओं से शुद्ध रक्त* बनता है. 3. *फेफड़ों में मौजूद केशिकाओं से शुद्ध* रक्त, फुफ्फुस शिराओं से हृदय तक पहुंचता है. 4. फेफड़ों में मौजूद केशिकाओं से शुद्ध रक्त बनने की वजह, फेफड़ों द्वारा *अशुद्ध रक्त में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को हटाना और* ऑक्सीजन को रक्त में मिलाना है. 5. इस पूरी प्रक्रिया में रक्त *दो बार हृदय* के पास आता है, इसलिए इसे दोहरा परिसंचरण तंत्र कहते हैं. आम तौर पर, धमनियां शुद्ध रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिकाएं होती हैं. वहीं, शिराएं अशुद्ध रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिकाएं होती हैं.
❤️ 👍 🙏 3

Comments