UP TIMES NEWS 24 LIVE🗞️
February 8, 2025 at 09:58 AM
*सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय को पूरी तरह से सील करने का निर्देश!*
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Departmen) ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें अभिलेखों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। नोटिस में कहा गया है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए। इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को रुझानों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी की बीते दो दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हो रही है। राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है, इस बीच AAP की हार देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दिया गया है।