@rtikudra Kaimur Bhabua Bihar. सूचना का अधिकार, जानकारी से मिलेगी "जानकारी" या नाम का सुविधा केंद्र
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 8, 2025 at 03:06 PM
                               
                            
                        
                            *यूरिया के साथ जबरदस्ती अन्य खाद बेचने पर रोक लगाने का निर्देश* 
कैमूर जिले में यूरिया के साथ जबरन अन्य खाद जिसमें नैनो, सल्फर,जिंक आदि शामिल हैं; किसानों को जबरदस्ती देने संबंधी शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी एवम् अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करवाएं कि वे किसी भी किसानों को जबरन यूरिया के साथ अन्य खाद खरीदने के लिए मजबूर ना करें। कोई भी किसान यूरिया के साथ अन्य उर्वरक स्वेच्छा से खरीदना चाहते हैं तो वे खरीद सकते हैं, लेकिन उर्वरक विक्रेताओं द्वारा दबाव बनाकर अथवा जोर जबरदस्ती के तहत अन्य खाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। 
जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को यूरिया के साथ जबरदस्ती अन्य खाद बेचने वाले उर्वरक विक्रेताओं की पहचान कर  उनके अनुज्ञप्ति रद्द करने के साथ-साथ उनके विरुद्ध फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उनके क्षेत्र के अधीन सभी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का निरंतर अनुश्रवण करने तथा इस मामले में कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        3