
@rtikudra Kaimur Bhabua Bihar. सूचना का अधिकार, जानकारी से मिलेगी "जानकारी" या नाम का सुविधा केंद्र
February 9, 2025 at 02:24 PM
*बात मान सम्मान की*
अगर सम्मान पाना है तो सम्मान देना पड़ेगा। सामने वाला अगर आपको सम्मान दे रहा है तो सिर्फ यही नहीं कि आप सम्मान के हकदार हैं, सम्मान पाना भी चाहता है। आप, श्री मान, जी से तू ,नाम से संबोधन, अरे जैसे शब्द सबको बोलना आता है लेकिन यह शब्द ही बयां करता है कि सामने वाले के लिए आपके विचार क्या है। कुछ प्रतिनिधि, अधिकारी और रिश्तेदार तो यह कहते हैं अरे प्यार में कहा जाता है तो सामने वाला आपसे अधिक दुगना प्यार करने के लिए दो बार रे बोल सकता है न। सब मिलाकर आप मेरे साथ जैसा व्यवहार करेंगे जैसे शब्द का उपयोग करेंगे आपको मुझसे रिटर्निंग उससे कुछ ज्यादा ही मिलेगा। बात चाहे प्यार, सम्मान, नफरत या धोखा जो भी हो।-✍️ ☞ ®️🅰️Ⓜ️E💲h
👌
👍
2