@rtikudra Kaimur Bhabua Bihar. सूचना का अधिकार, जानकारी से मिलेगी "जानकारी" या नाम का सुविधा केंद्र
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 10, 2025 at 07:39 AM
                               
                            
                        
                            *वर्तमान में हो रहे बिहार भूमि सर्वे हेतु आवेदकों को व्हाट्सएप अपडेट जरूरी* 
 बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत  कुदरा अंचल के नेवरास हल्का व मौजा नेवरास के रैयत (भूस्वामी) या उनके परिजनों को अद्यतन जानकारी हेतु कोई नोटिफिकेशन एक व्हाट्सएप समूह तैयार कर देने की जानकारी दी गई थी। किसी-किसी मौजे में यह कार्य हो भी रहा है। यानी व्हाट्सएप समूह के माध्यम से आवेदकों को अपडेट किया जा रहा है।  समूह में राजस्व कर्मचारी,ग्राम सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, वार्ड सदस्य, बीडीसी, मुखिया, पंच-सरपंच, समाजसेवी को एडमिन बनाकर आवेदक, रैयत या उनके परिजन को समूह में जोड़कर अद्यतन जानकारी देने की जरूरत है। अखबार में प्रकाशित खबरों की मानें तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से किस्तवार शुरू होना है। किस्तवार प्रक्रिया के तहत भूमि के नक्शे तैयार किए जाते हैं, जिससे भूमि के स्वामित्व और सीमाओं का निर्धारण होता है। यह प्रक्रिया भूमि स्वामित्व अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसमें खेतों के विभाजन के साथ-साथ गांव की सीमाओं का निर्धारण भी शामिल है।
 शुरू से ही सिस्टम में नेवरास  की जगह कर्णपुरा मौजा होने के कारण ऑनलाइन में परेशानी हुई तो आवेदकों द्वारा ऑफलाइन फॉर्म दिया जाने लगा। क्योंकि ऑनलाइन फैसिलिटी अवेलेबल नहीं थी। वर्तमान में जो भी फैसिलिटी ऑनलाइन अवेलेबल है उसे भी सर्वर में बदलाव होने के कारण 21 फरवरी तक बंद रखने का फरमान जारी है।
इसलिए अधिकृत शिविर प्रभारी, कानूनगो व अमीन से अनुरोध है कि वव्हाट्सएप के माध्यम से समूह बनाकर आवेदकों को अद्यतन अपडेट देने की कृपा करें।