
@rtikudra Kaimur Bhabua Bihar. सूचना का अधिकार, जानकारी से मिलेगी "जानकारी" या नाम का सुविधा केंद्र
February 11, 2025 at 12:03 PM
*जिंदगी दांव पर लगाकर पाप धोने को विवश है लोग*
बुधवार को माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का पांचवा शाही स्नान,आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि (समापन) पर होगा। सभी पाप धोने और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हेतु कुंभ मेले में स्नान की है परंपरा। आस्था के महापर्व पर प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने मात्र से पापों का नाश होना और इच्छाओं की पूर्ति के आस में कितने लोग पहुंचने से पहले ही मोक्ष पा लेते हैं। इसमें की गई सभी व्यवस्था पर तो प्रश्न चिन्ह लगता ही है। महाकुंभ जा रहे लोगों के साथ घट रही घटनाओं और भीड़ को देखते हुए उत्साह और उमंग कम नहीं हो रहा। आज राष्ट्रीय राजमार्ग 19 का आलम यह रहा की प्रशासन जाम छुड़ाने में विफल, खुद डायल 112, एम्बुलेंस, स्कूल बस, छोटे निजी वाहन, सवारी वाहन दोनों लेन में जाम में खड़े दिखाई दिए। ऐसा नहीं कि सिर्फ जाने वाला रास्ता ही जाम है वापस लौटते वक्त भी जाम से जूझना है। इसमें सरकार और शासन प्रशासन के लोग विज्ञापन के माध्यम से महाकुंभ मेले और आयोजन की जो जानकारी दी हकीकत उसके विपरीत है। शासन प्रशासन के लोग दिन-रात कुंभ जा रहे लोग और वापस लौट रहे लोगों को जाम से निजात दिलाने में लगे हुए हैं। सामान्य परिवार का रहने वाला एक आम आदमी, जो ना ही कोई अधिकारी है और ना ही कोई प्रतिनिधि उससे पूछने पर पता चलता है वहां क्या होती है दुर्दशा। वीआईपी और वीवीआईपी के लिए तो हर दिन हर समय सभी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखाई देगी ही।
