Bsp4Haryana
Bsp4Haryana
February 5, 2025 at 03:35 PM
भारतीय #संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी ने देश की जनता व उसकी विरासत को एक ही माला में पिरोए रखने के लिए देश का सबसे ताकतवर संविधान लिखकर स्वर्णिम इतिहास रचा। और आज बाबा साहब के उसी #स्वर्णिम_इतिहास को याद करते हुए कानपुर में बहुजन समाज के सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने महापुरुषों के सम्मान में ऐशिया की सबसे बड़ी कानपुर बार एसोसिएशन में एक विशेष बैठक आयोजित की, जिसमें #संत_शिरोमणि_रविदास की #जयंती के शुभ अवसर 11/02/2025 को कानपुर की पावन धरती से आगाज करने का आह्वान किया और इसका असर बहुत जल्दी पूरे देश में देखने को मिलेगा. इस बैठक में भारी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम दिनांक : 11/02/2025 कार्यक्रम स्थल : अंबेडकर द्वार ( कानपुर नगर )

Comments