मस्त रहिए स्वस्थ रहिए।
मस्त रहिए स्वस्थ रहिए।
February 18, 2025 at 06:06 PM
Q.By +91 94141 05788: मै सेवानिवृति के बाद अपने बेटे के साथ अहमदाबाद गुजरात में रह रहा हूं। राज्य से बाहर चिकित्सा के लिए जारी की गई हॉस्पिटल की सूची में अहमदाबाद के जो भी हॉस्पिटल है उन सभी को मैने फोन करके पूछा कि RGHS के अंतर्गत उपचार और दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी क्या ? सभी मना करते है कि सूची में हमारा नाम जरूर है लेकिन न तो हम ओपीडी में देखेंगे और न ही दवाइयां देंगे। एक हॉस्पिटल ने घुटने का ऑपरेशन करने पर RGHS सुविधा देने को कहा लेकिन वह भी एप्रूवल आने पर फ्री होगा नहीं तो भुगतान करना पड़ेगा। राज्य से बाहर रह रहे सेवानिवृत को RGHS का लाभ कैसे मिल सकता है कृपया मार्गदर्शन देवे। Ans.By Baboo Lal Nai Retd Accounts Officer: राजस्थान में आकर के यहां के RGHS में सूचीबद्ध अस्पतालों में से जो भी आपको cashless ईलाज करने के लिए सहमत हो उसमें ही ईलाज करवा सकते हैं। अन्य प्रदेशों के निजी अस्पताल यदि आपको cashless ईलाज की सुविधा नहीं दे रहे हैं तो उनकी आप शिकायत भी कर सकते हैं।

Comments