Sawarn Army (Official)
Sawarn Army (Official)
February 2, 2025 at 01:52 PM
जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर ग्राम गोबरहा निवासी ओमप्रकाश दुबे के ऊपर षड्यंत्र रचकर एस, सी, एसटी का फर्जी मुकदमा दर्ज होने के कारण सवर्ण आर्मी का एक सिस्ट मॉडल ओमप्रकाश के घर जाकर कुशाल क्षेम जाना। सवर्ण आर्मी के जिला उपाध्यक्ष अमरीश तिवारी व उपाध्यक्ष राहुल मिश्र, आईटी सेल प्रभारी अमन तिवारी चित्तौरा के ब्लॉक अध्यक्ष मोहित त्रिपाठी ने उनके गांव गोबरहा पहुंच कर परिवार के लोगों से बातचीत किया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का आश्वासन भी दिया। संगठन के लोगों ने कहा कि खड्यंत्र रचकर लोग आए दिन लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर परेशान कर रहे हैं। इसकी आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
👍 ❤️ 🙏 23

Comments