Real Time News 24 🗞️
February 23, 2025 at 03:52 AM
इसका कहना एकदम सही है और सभी मुसलमानों केलिए एक पैगाम है खासकर वो जिनकी बहन बेटियां कॉलेज स्कूल जा रही हैं, जॉब केलिए जा रही हैं, और वो भी जो घर में रहते हुए इंस्टा फेसबुक स्नैपचैट पर दिन रात लगी है और स्नैप स्ट्रीक बना रही हैं, फिल्टर के साथ फेस रिवाल हो रहा है, कि ध्यान दो कहीं इसकी तरह वो भी रफू चक्कर न हो जाएं और जाने के बाद तुम्हे भी समाज में मुझ छुपाना पड़े, इसलिए इसे ट्रोल करने से ज़्यादा अपने घरों में ध्यान देना चाहिए, और ये जो कहते हैं न कि मेरी बहन मेरी बेटी, ऐसी नही है वैसी नहीं है, पहली बात तो ये है कि ऐसी वैसी होती नहीं हैं उन्हें बनाया जाता है उनपर पैसे खर्च किए जाते हैं उन्हें मॉडल लाइफ स्टाइल की तरफ ख्वाब दिखाए जाते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है कि जो ज़िंदगी तुम जी रही हो वो क़ैद है फिर वहां से शैतान रास्ता बनाता है वहीं से कहानी बदलती है, फिर वो दिमागी फ़ुतूर इतना बढ़ जाता है कि मां हो बाप हो भाई हो सब दुश्मन नज़र आने लगते हैं बगावत को चिनगारी भड़कने लगती है, एक दिन बागी होकर ऐसी जिल्लत मुंह पर मारी जाती है कि सदियों उससे उभर न सकें मां बाप,
फेसबुक पेज को फॉलो करें
https://www.facebook.com/share/1B6pso2X7t/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
https://youtube.com/@therealtimenews24?si=OxmWzB-ATzaWlzb3