
Real Time News 24 🗞️
February 28, 2025 at 02:51 PM
*डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क*
*पाकिस्तान में मानव बम से हमला, मस्जिद में हुए हमले में काफी लोग मारे गए*
*शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में एक मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट की खबर मिली।*
*स्थानीय पुलिस ने बताया कि कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।*
*पाकिस्तान के नौशेरा के अकोरा खट्टक में दारुल उलूम हक्कानी मदरसा में शुक्रवार की नमाज के दौरान विस्फोट की आवाज सुनी गई।*
*कई लोगों के हताहत होने की खबर है।*
*हमले के पीछे मुख्य संदिग्ध ISKP है।*
