Indian Hemoglobin Heroes UP 🩸🩸🩸
Indian Hemoglobin Heroes UP 🩸🩸🩸
February 15, 2025 at 05:12 AM
रक्त की जरूरत किसी भी मरीज के लिए परिजनों को एक सदमा जैसा लग जाता ये कैसे होगा! दूसरी तरफ रक्त का कोई विकल्प नहीं एक यूनिट रक्त की जरूरत पर परिवार रिश्तेदार अपनों की हकीकत आईने की तरह खुलकर सामने आ जाता ऐसे में संस्था और कुछ स्वच्छता से रक्तदान करने वाले रक्त वीर रक्त वीरांगना अपना रक्त और वक्त देकर किसी भी अनजान के लिए जीवन दाता बनते हैं! जो कार्य डॉक्टर कर रहे हैं मरीज को बचाने के लिए उस कम नहीं एक रक्तदाता रक्तदान कर करते हैं! लेकिन फिर भी कुछ लोगों को तकलीफ होती है बड़े अफसोस की बात है! हमारी संस्था रक्त दानी से रक्तदान कराया हुआ रक्तदाता की तस्वीर सार्वजनिक करती है लोगों को जागरूक करने हेतु! और यह भी जरूरी है रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त किस मरीज़ को दिया गया वह तस्वीर और नाम भी सार्वजनिक किया जाता है!
Image from Indian Hemoglobin Heroes UP 🩸🩸🩸: रक्त की जरूरत किसी भी मरीज के लिए परिजनों को एक सदमा जैसा लग जाता ये क...
❤️ 1

Comments