Jagjiwan College, Gaya
Jagjiwan College, Gaya
January 31, 2025 at 06:55 AM
*स्नात्तक कला एवं विज्ञान तृतीय खण्ड सत्र 2022-25 में नामांकन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय के बेवसाईट पर www.jjcollegegaya.ac.in जाकर ऑनलाईन नामांकन फी जमा करेंगे, पावती रसीद का प्रिन्ट निकालने के पश्चात् ऑफलाईन नामांकन फार्म लेकर निम्नांकित कागजात संलग्न कर सामान्य शाखा में जमा करेंगे। ऑफलाईन नामांकन फार्म का चार्ज 200/- (दो सौ) रुपये अलग से लगेगा। नामांकन की अन्तिम तिथि 20.02.2025 है।*
👍 3

Comments