शिक्षा विभाग राजस्थान
शिक्षा विभाग राजस्थान
February 7, 2025 at 03:12 AM
शासन सचिव, शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक रूप से कर्मयोगी प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए हैं। कर्मयोगी प्रशिक्षण 'राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम (एनपीसीएससीबी)- मिशन कर्मयोगी' की ओर से करवाया जाता है जिसका उद्देश्य भारतीय लोकाचार पर आधारित एक सक्षम सिविल सेवा का निर्माण करना है, जिसमें भारत की प्राथमिकताओं की साझा समझ हो और जो प्रभावी और कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए सामंजस्य में काम कर सके।
Image from शिक्षा विभाग राजस्थान: शासन सचिव, शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों क...

Comments