शिक्षा विभाग राजस्थान
February 11, 2025 at 02:21 AM
*`आज होगी दो साल की बकाया डीपीसी:300 से अधिक प्रिंसिपल पदोन्नत होकर बनेंगे डीईओ, बोर्ड परीक्षा से पहले पदस्थापन की उम्मीद, इनमें से 50 रिटायर भी हो चुके`*
बीकानेर
राज्य सरकार ने 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के रिक्त पदों को भरने की तैयारी कर ली है। डीईओ पदों की डीपीसी 11 फरवरी को होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की नियमित के साथ 2022-23 में डेफर रखे गए प्रकरणों पर मंथन होगा।
https://whatsapp.com/channel/0029VaHO5ke7DAX3a6YdSs1T
इस बकाया डीपीसी में लगभग 300 प्रिंसिपल के डीईओ पदों पर चयनित होने की संभावना है। दरअसल, राज्य में जिला शिक्षा अधिकारियों के 250 से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। उधर, 6 मार्च से 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भिजवाए थे। लेकिन डीपीसी की तिथि निर्धारित नहीं होने पर भास्कर ने 1 फरवरी को बीकानेर समेत राज्य में डीईओ के 250 से अधिक पद रिक्त... शीर्षक से खबर प्रकाशित कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद अब राज्य सरकार ने डीपीसी की तिथि निर्धारित कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि डीपीसी के बाद जल्द ही डीईओ के रिक्त पदों पर पदोन्नत अधिकारियों को पोस्टिंग दी जाएगी।
*जिले में डीईओ प्रारंभिक और माध्यमिक दोनों पद रिक्त*
बीकानेर में वर्तमान में डीईओ माध्यमिक एवं प्रारंभिक दोनों पद रिक्त चल रहे हैं। चयन वर्ष 2022-23 की डीपीसी के बाद रामगोपाल मीणा बीकानेर डीईओ एलीमेंट्री के पद पर लगाया गया था। लेकिन मीणा की ओर से पदोन्नति का त्याग करने के कारण यह पद रिक्त हैं। वहीं डीईओ माध्यमिक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एडीपीसी समग्र शिक्षा गजानन सेवग भी पिछले महीने सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
आज होगी दो साल की बकाया डीपीसी, अगले महीने 6 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
*डीईओ के 250 पद भरने की उम्मीद*
डीईओ पदों पर पदोन्नति के बाद राज्य में डीईओ के लगभग 250 पद भरने की संभावना है। दरअसल, डीपीसी में 300 प्रिंसिपल के चयनित होने की उम्मीद है। लेकिन लगभग 50-60 प्रिंसिपल वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में कुल मिलाकर 250 पद ही भरे जा सकेंगे।