Sonu Graphics BSP
Sonu Graphics BSP
February 21, 2025 at 05:07 AM
कांग्रेस और सपा ने दिल्ली में भाजपा को ऑक्सीजन देने का काम किया है जिसका परिणाम ये की भाजपा ने दिल्ली में सरकार बना ली। इंडिया गठबंधन ने यूपी में दलितों को लाल किताब और मुस्लिमों को भाजपा से डर के नाम पर ठगने का काम किया है। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बीएसपी की ताक़त को अच्छी तरह से जानते हैं इसलिए समय-समय पर बहन जी की और बीएसपी की प्रशंसा करते रहते हैं.
❤️ 👍 💙 5

Comments