Khanwad_e Ziyai Network
Khanwad_e Ziyai Network
February 13, 2025 at 09:02 AM
*छोटी सी गुजारिश* 👏👏 *कब्रिस्तान जाने वाले सभी इस्लामी भाई इस बात का खास ख्याल रखें फूलों की थैलियों को और गुलाब जल की खाली बोतलों को वहीं फेंककर न आऐ....* *वहां हम सब के बुजुर्ग दफ्न है, अहतराम करें, गंदगी न फैलाए बल्कि थेली को जेब में डाल कर बाहर फेंके...!* *जब हम अपने दुनियावी घर को गन्दा नही रख सकते तो कब्रिस्तान तो हमेशा हमेशा तक के लिए हमारा घर है....!* *अल्लाह तआला तौफीक दे*

Comments