युवा शक्ति संगठन
March 1, 2025 at 07:29 AM
28 फरवरी 2025 को मथुरा मे पीड़ित परिवार से मिलने गए सांसद नगीना भीम आर्मी चीफ बड़े भाई एड. चंद्रशेखर आज़ाद पर कुछ जातिगत भेदभाव रखने वाले अराजक तत्वों द्वारा @bhimarmychief के काफिले पर पथराव किया गया, जिसमे कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं।
और मोदी योगी की सरकार हमेशा गुंडागर्दी को खत्म करने की बात करती है लेकिन कहा गुंडागर्दी खत्म हो रही है या फिर इनके इशारों पर ये सब हो रहा है।
सरकार क्या चाहती है -
○ कि ऐसे करने से चंद्र शेखर हार मान लेंगे
○ उनको पता होना चाहिए की ये बहुजन समाज अब ज्यादा नही सहेगा आपका ये अन्याय
○ और ये कायरों भरी हरकते हमे कमजोर नही कर सकती
○ एक एक जुर्म का हिसाब लेने आता है बहुजन समाज को
मैं सरकार से अपील करता हूँ कि @bhimarmychief चंद्रशेखर आज़ाद को और सुरक्षा प्रदान की जाए।
और ये हरकत करने वालों पर जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
☆ भीम आर्मी जिंदाबाद
☆ बहुजन समाज जिंदाबाद
☆ चंद्रशेखर आज़ाद जिंदाबाद
—आपका पुष्पराज
अध्यक्ष- युवा शक्ति संगठन