
LNMU.LALIT.NARAYAN.MITHILA.UNIVERSITY DARBHANGA CHANNEL 28
February 12, 2025 at 02:50 AM
आवश्यक सूचना
आप सभी छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 12-02-2025 बुधवार को *संत रविदास जयंती* के सुभ अवसर पर यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज बंद रहेगा कल दिनांक 13-02-2025 गुरुवार को खुलेगा इंटर की परीक्षा चलेगी।
इंटर का परीक्षा होने की बजह से छात्र कॉलेज आ कर अपना काम नहीं कर पाते है तो उनके लिए एक टाइम बनाई गई है सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे के बीच अपना काम कर सकते है।
लेकिन परीक्षा के समय किसी को जाने की अनुमति नहीं है।
इंटर की परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी उसके बाद 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा चलेगी परीक्षा के समय आप अपना कोई काम नहीं कर पाते है तो सुबह 7 से 8 के बीच अपना काम कर सकते है।
https://whatsapp.com/channel/0029VaMicPUHltY3cM3IzM2A
*(मो० रेयाज)*