DREAM LBSNAA 📚📙🇮🇳
March 1, 2025 at 02:23 AM
*स्नातक सत्र 2024-28 (सेमेस्टर 1) परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ*
*आज से प्रारंभ हो रही स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। परीक्षा में सफलता के लिए यह आवश्यक नहीं कि आप 25 या 30 पृष्ठ लिखें, बल्कि 12 से 16 पृष्ठ भी पर्याप्त हैं, बशर्ते आप उत्तरों को सारगर्भित, स्पष्ट और सुव्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करें।*
*महत्वपूर्ण यह है कि आप उत्तर सही ढंग से, सुन्दर और साफ-सुथरी लिखावट में लिखें, जिससे परीक्षक को पढ़ने में कोई कठिनाई न हो। आत्मविश्वास बनाए रखें, शांत मन से उत्तर लिखें और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।*
*आपकी परीक्षा उत्तम रहे!*
*शुभकामनाएँ! ✨*
👍
❤️
😢
6