
Sanjay Tandon
January 31, 2025 at 02:08 PM
आज लॉ भवन, सेक्टर 37, चंडीगढ़ में Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) द्वारा 1965 में स्थापित Student’s Experience in Inter-State Living (SEIL) के नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
माननीय पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर पूर्व भारत से आए 32 युवाओं को सम्मानित किया। इस विशेष अवसर पर, मेरी धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया एस टंडन जी और मेरे द्वारा लिखित Sunrays पुस्तकें इन युवाओं को भेंट स्वरूप प्रदान कीं, ताकि वे प्रेरणादायक कहानियों से सीख लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
भारत की विविधता में एकता को मजबूत करने वाले ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता को और सशक्त करते हैं।
❤️
🙏
👍
15