Market Radio
Market Radio
February 1, 2025 at 03:13 AM
*TOP US OIL-EXPORT PORT REOPENS AT LOWER RATE AFTER FOG: MORAN* *OIL DIPS AFTER REUTERS SAYS TRUMP TARIFFS TO START MARCH 1* घने कोहरे के कारण बंद हुआ अमेरिका का प्रमुख तेल निर्यात बंदरगाह अब फिर से खुल गया है। लेकिन बंदरगाह अभी कम क्षमता पर काम कर रहा है इस रुकावट के कारण क्रूड ऑइल के निर्यात पर प्रभाव पड़ रहा है। रॉयटर्स के अनुसार ट्रम्प द्वारा 1 मार्च से टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद क्रूड ऑइल में तेज गिरावट देखने मिली है। खबर के कारण क्रूड ऑइल में तेज गिरावट देखने मिली है। क्रूड ऑइल में सपोर्ट 6250 और रेजिस्टेंस 6380 का बना हुआ है ।

Comments