नागरिक सत्ता
February 3, 2025 at 02:33 PM
https://www.nagariksatta.page/2025/02/blog-post_49.html लखनऊ। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान सीजी सिटी सुल्तानपुर रोड लखनऊ में माँ सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के निदेशक प्रो एमएलबी भट्ट द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर संस्थान की प्रगति के लिए प्रार्थना की सभी संकाय सदस्यों शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान की पहली केन्द्रीय पुस्तकालय समिति की बैठक की गयी एवं इसके साथ ही संस्थान में निदेशक द्वारा बहुप्रतीक्षित केन्द्रीय पुस्तकालय का भी शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की अधिष्ठाता प्रो सबूही कुरेशी कार्यपालक कुलसचिव डॉ शरद सिंह, फैकल्टी इंचार्ज केन्द्रीय पुस्तकालय डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।