Emitra Update TheBana.in
Emitra Update TheBana.in
February 22, 2025 at 02:41 PM
🫡 *आम जन को खाद्य सुरक्षा में राशन चालू कराना हुआ मुश्किल* 🫡 विभाग द्वारा NFSA चालू कराने की राशन सर्विस में आज कुछ नया अपडेट किया गया जिसमें कुछ निम्न शर्तों को रखा गया है. 1. राशन कार्ड में सभी सदस्यों का आधार जुड़ा होना चाहिए. 2. राशन कार्ड में कुल जितने सदस्य हैं उतने सदस्य जन आधार मे होने चाहिए. 3. *राशन* और *जन आधार* में सभी सदस्यों के नाम एक समान होने चाहिए. 4. राशन एवं जन आधार में किसी एक सदस्य का नाम गलत होने पर आप *NFSA* खाद्य सुरक्षा में आवेदन नहीं कर पाएंगे. 5. राशन में दर्ज मुखिया के आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य. 6. जन आधार के सभी सदस्यों के प्रोफाइल में राशन नंबर लिंक होना अनिवार्य. 7. जन आधार में सभी सदस्यों की *ekyc* होना अनिवार्य. 8. अगर किसी के राशनकार्ड में किसी भी सदस्यों का नाम जन आधार से अलग है तो कृप्या आप पहले राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों के नाम सही करवा लें उसके बाद ही खाद्य सुरक्षा से जुड़ने के लिए आवेदन कराये ! *धन्यवाद्!*
👍 2

Comments