मोदीकेयर इंडिया
मोदीकेयर इंडिया
January 31, 2025 at 04:48 AM
*मोदीकेयर में आपका ये लक्ष्य हो सकता है* : स्वस्थ रहना और संपत्ति बनाना है। संपत्ति बनाने का सिद्धांत है कर्मठ बनने की योजना पर निरंतर काम करना है। अपनी आय की 10प्रतिशत राशि ऐसी जगह निवेश करनी है या जमा करनी जहां से मंहगाई की दर से अधिक इनकम हो सके। इस समय मंहगाई 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। वहीं मोदीकेयर प्रोडक्ट खरीदने पर 50प्रतिशत से अधिक की बचत होती है। इसलिए मोदीकेयर का प्रोडक्ट खरीदिए और उसके यूज करने से प्राप्त ज्ञान को शेयर करके संपत्ति बनाने का सिद्धांत सीखिए तथा सिखाइए। [31/1, 9:59 am] durkeshsingh7: *संपत्ति बनने का लक्षण:* मोदीकेयर प्रोडक्ट और सिस्टम पर काम करने से अंतःकरण में सुख का अनुभव होना! कर्मठ होने की अनुभूति करना! मोदीकेयर में ही रमण करने का जुनून होना! कीमत से अधिक सेवा देने का गौरव अंत:करण को मिलना। ये लक्षण हैं तो समझिए मोदीकेयर का ज्ञान हो गया है और संपत्ति का निर्माण आज नहीं तो दूसरे प्रयास में या तीसरे प्रयास में अथवा कल बन ही जाएगी। *सादर पत्रकार दुर्केश सिंह, कंसल्टेट डायरेक्टर मोदीकेयर*

Comments