मोदीकेयर इंडिया
मोदीकेयर इंडिया
February 1, 2025 at 04:21 AM
*मोदीकेयर अध्ययन- गलत दिशा में एक डिग्री भी चले तो मोदीकेयर का सिद्धांत ही नहीं अपितु कोई भी सिद्धान्त सफलता नहीं दिला सकेगा...* *सिद्धांत -वन डिग्री चेंज इज 360डिग्री चेंज योर लाइब* *दुर्केश सिंह, डायरेक्टर मोदीकेयर डॉ. बच्चाराम पांडेय टीम, सुलतानपुर, 01फरवरी।* स्वयं द्वारा तय किए लक्ष्य की चेकिंग करते रहिए।ऐसा नहीं करते रहने से आपकी मनचाही दिशा में आपका अपना विमान चलेगा। याद रखना है कि तय दिशा से एक डिग्री भी विमान भटकता है तो यात्री सहित अपने मार्ग से भटक जाएगा । मंजिल दूर हो जाएगी। इसलिए जीवन के हर कदम पर मोदी वे और अक्ष्य की दिशा की चेकिंग करते रहें। *प्लीज़ सी वीडियो* ।*कहानी के साथ शेयर किया गया वीडियो विमान दुर्घटना की सही कहानी के माध्यम से सही दिशा में चलने पर सफलता सुनिश्चित करने की दिशा पर प्रकाश डाल रहा है। नहीं चलने पर मंज़िल दूर हो जाएगी। इतनी दूर हो जाएगी कि कल्पना भी नहीं की जा सकेगी। इसलिए अपनी मंजिल और तय की गई दूरी की चेकिंग करते रहिए *। सादर, धन्यवाद*

Comments