
District Collector & Magistrate Sawai Madhopur
February 10, 2025 at 12:01 PM
*दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे: मुआवजा राशि से वंचित काश्तकार जल्द करें संपर्क*
*सवाई माधोपुर, 10 फरवरी।* भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग 148एन के निर्माण के लिए परियोजना में जिला सवाई माधोपुर के तहसील बौंली, चौथ का बरवाड़ा एवं सवाई माधोपुर के 32 ग्रामों की भूमि, परिसम्पति एवं वृक्षों आदि को अवाप्त किया गया है।
समक्ष प्राधिकारी भूमि अवाप्ति एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना ने बताया कि उक्त अवाप्त भूमि, परिसम्पति एवं वृक्षों आदि के मुआवजा राशि को जारी कर संबंधित काश्तकारों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुछ काश्तकारों द्वारा अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं लिया गया है। जिन काश्तकारों ने मुआवजा राशि प्राप्त नहीं की है वे कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर सवाई माधोपुर में मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए पत्रावली लगाकर अविलंब में संपर्क करें।
---000---
🙏
1