District Collector & Magistrate Sawai Madhopur
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 10, 2025 at 01:22 PM
                               
                            
                        
                            https://x.com/dmsawaimadhopur/status/1888942417853972621?t=x9atYDknMi3mAeEnhHf0xw&s=19
*मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढाई* 
 *सवाई माधोपुर , 10 फरवरी।* सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि पूर्व में विभाग द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मीना आर्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किये जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को दिनांक 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन SSO Portal  के द्वारा SJMS SMS APP. पर दिनांक 15 फरवरी 2025 तक विभाग को ऑनलाईन किये जा सकते है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
------
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        1